चतरा, दिसम्बर 4 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड की बारिसाखी पंचायत सचिवालय भवन में गुरुवार को जिला गव्य विकास विभाग द्वारा पशुपालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया सुमीरा कुमारी ने किया। जबकि मौके पर जिला गव्य विकास पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह एवं पशुपालन वैज्ञानिक डॉ रविंद्र मोहन मिश्रा थे। प्रशिक्षण में शामिल पशुपालकों को पशुपालन कर आत्मनिर्भर बनने की कई टिप्स दिए गए। साथ ही साथ दुधारू गाय, बकरी, सूअर, बत्तख व मुर्गी पालन आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने की भी जानकारी दिया गया। पशुपालकों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभ दिए जाने की भी जानकारी दिया गया। बताया गया। इस योजना के तहत पशुओं की खरीद, पशुशाला निर्माण, बीमा और संबंधित उपकरणों के लिए सरकार सब्सिडी देती है। योजना...