चतरा, मार्च 8 -- पत्थलगड्डा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघानी पंचायत भवन परिसर में गुरुवार को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के बैनर तले महिला उन्नयन योजना के तहत एक दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय पोषण वाटिका एवं मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर ग्रामीण इलाकों के महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। ज्ञात हो कि इससे पूर्व मुखिया राधिका देवी, पंचायत सचिव श्वेता कुमारी व कार्यक्रम के अधिकारीगण ने संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान मौके पर उपस्थित प्रवाह के प्रोग्राम मैनेजर अंकित दुबे ने कहा की महिलाओं को कार्यक्रम का लाभ लेकर आज के समय में आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है। जिससे खुद महिला अपने घरों में शामिल सभी परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर सके। वहीं प्रशिक्षक शंकर महतो ने महिलाओं को पोषण वाटिका एवं मशरूम उत्...