शाहजहांपुर, मार्च 6 -- जिला सेवायोजन कार्यालय के अन्तर्गत चल रहे शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंध प्रशिक्षण एक वर्षीय पाठ्यक्रम सत्र अप्रैल 2025-26 तक के प्रशिक्षण को केवल अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग के पुरूष व महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। वह अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय के शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में 25 मार्च तक जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। केन्द्र में प्रवेश के लिए स्थान सीमित है एवं प्रवेश को न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इन्टरमीडियट है तथा हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हों। सम्बन्धित वर्ष के विकलांग अभ्यर्थी एवं कम्प्यूटर टंकण तथा आशुलिपि हिन्दी का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...