बक्सर, सितम्बर 6 -- बक्सर। शहर के जेल पईन रोड स्थित आईटीआई परिसर में श्रम संसाधन विभाग और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में कल यानी 08 सितम्बर को एक दिवसीय पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हायर एप्लांयसेस इंडिया प्रा. लि. द्वारा ग्रेटर नोएडा, हिंडाल्को इंड्रस्टिज द्वारा रेनुकोट और मेधा लर्निंग इंस्ट्यूशन पटना भाग ले रही है। बताया कि पीएम अप्रेंटिसशिप मेला कैम्प पूरी तरह से निःशुल्क है। मिली जानकारी के मुताबिक, आईटीआई पास प्लस 2 (बारहवीं) अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने इच्छुक आवेदकों से अपील किया है कि निर्धारित तिथि पर सुबह 10 से शाम 04 बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र यानी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बायोडाटा, फोटा सहित सभी प्रमाण पत्र के साथ नियोजन मेला में शामिल होकर लाभ...