सहारनपुर, मार्च 8 -- रामपुर मनिहारान गोचर महाविद्यालय में एनएसएस और सिफ्प्सा के सयुंक्त तत्वावधान में 25 स्वयं सेवकों का मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल हेतु पियर एजुकेटर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कर्यक्रम में सभी पियर एजुकेटर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गोचर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोजेक्ट यूथ फ्रेंडली क्लीनिक (सिफ्सा) के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित एक दिवसीय पियर एजुकेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. प्रोफेसर ओमकार सिंह द्वारा किया। कार्यक्रम मे पियर एजुकेटरों को 5 - 5 के ग्रुप में विभाजित करके केस स्टडी के माध्यम से मादक पदार्थ के सेवन, डिप्रेशन तथा कम्युनिकेशन स्किल्स के विषय में जानकारी दी। नोडल अधिकारी डॉ.जे पी सिंह, डॉ. आलोक पांडेय,डॉ. राज किशोर आ...