औरंगाबाद, सितम्बर 22 -- सदर प्रखंड के विष्णु धाम जम्होर में महोत्सव परिवार द्वारा एक दिवसीय पितृपक्ष महोत्सव आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, शिव नारायण सिंह, प्रो. दिनेश प्रसाद, सिद्धेश्वर विद्यार्थी, लालदेव प्रसाद, लवकुश प्रसाद, रामजी सिंह, आदित्य श्रीवास्तव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पितृपक्ष महोत्सव के अध्यक्ष अजीत सिंह एवं संचालन महामंत्री राजीव सिंह ने किया। उदय गुप्ता ने कहा कि पिंडदान की शुरुआत सर्वप्रथम यहीं से होती है और यहां के इतिहास की जानकारी लोगों को नहीं है। डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, शिवनारायण सिंह, प्रो. दिनेश प्रसाद ने बताया कि पिंडदान सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि यह प्रेम, कर्तव्य और कृतज्ञता का एक शाश्वत सेतु है जो जीवित और मृत लोगों के बीच एक गहरा ...