कोडरमा, अगस्त 29 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगावां प्रखंड के प्रखंड सह अंचल सभागार में गुरुवार को पंचायती राज विभाग की ओर से एक दिवसीय पंचायत उन्नति सूचकांक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाईक, मनरेगा बीपीओ मुकुंद श्रीवास्तव, चिकित्सक सिरीन बानो, मुखिया संघ अध्यक्ष सह मरचोई मुखिया उत्तम सिंह समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विकास योजनाओं पर चर्चा कार्यशाला में पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक सावित्री कुंकल ने पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी दी। इनमें गरीबी मुक्त एवं बेहतर आजीविका, स्वस्थ पंचायत, बाल अनुकूल पंचायत, जल प्राप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत जैसी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किय...