अयोध्या, सितम्बर 11 -- अयोध्या। रामनगर कालोनी स्थित संत सतरामदास दरबार में बाबा जगतराम साहिब के जन्मोत्सव के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। डा. अर्पिता कृपलानी ने बताया कि समय से सोना व समय से भोजन करना और प्रतिदिन सुबह एक घंटा टहलना व व्यायाम करना, इसको अपनाने पर शरीर स्वस्थ्य रहेगा। शिविर में 109 स्किन व हेयर मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर दवाएं दी गई। मौके पर मोहन कृपलानी, राजेश मोटवानी, हरीश सावलानी,सुनील मध्यान, सुशील केवलरामानी, प्रेमचंद जीवानी, कुमार केवलानी, नितिन तोलानी, किरन पंजवानी, मुस्कान सावलानी, साक्षी वासवानी, सरिता मोटवानी मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...