साहिबगंज, मई 21 -- बरहड़वा। प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव में सीएचसी बरहड़वा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देशानुसार विशेष जनजातीय समूहों के लिए एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना था। इस शिविर का नेतृत्व डॉ. दीपक कुमार के द्वारा किया गया। शिविर में आए सभी लाभुकों की स्वास्थ्य जांच की गई। सामान्य रोगों की पहचान, ब्लड प्रेशर, मधुमेह आदि की जांच के साथ-साथ आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। मौके पर एएनएम आयशा प्रवीण, स्वास्थ्य कर्मी जयदेव सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...