अररिया, अप्रैल 29 -- जमुई। जन सुराज उद्घोष यात्रा के तहत कल बुधवार को जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जमुई आएंगे। प्रशांत किशोर श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा से पहले प्रशांत किशोर का जिले में सिकंदरा चौराहा, महादेव सिमरिया बाज़ार, अगहारा चौक आदि स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। जन सुराज के सूत्रधार के आगमन को लेकर पूरे जिले के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और कल हजारों की संख्या में लोग उन्हें सुनने के लिए जनसभा में शामिल होंगे। उक्त जानकारी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मदेव यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...