दुमका, जुलाई 20 -- दुमका। भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एक दिवसीय दौरे पर आगामी 21 जुलाई को देर शाम दुमका पहुंचेंगे। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी पिंटू अग्रवाल ने बताया कि श्री मरांडी सोमवार को दोपहर में बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजन व दर्शन करेंगे उसके बाद दुमका परिषदन पहुंचेंगे। जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। 22 जुलाई को श्री मरांडी प्रातः 10 बजे दुमका से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...