पूर्णिया, फरवरी 10 -- बैसा-अमौर, एक संवाददाता । अमौर प्रखंड क्षेत्र के खरहिया पंचायत अन्तर्गत बालुटोला इस्लामपुर गांव में रविवार को एक दिवसीय ठारी व्रत टेका मेला का आयोजन हुआ। प्रखंड मुख्यालय से तकरीबन बीस किलोमीटर की दूरी पर लगने वाले इस मेले में ठारी व्रत के अन्तर्गत सूर्य देवता की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। इस संबंध में बताते हुए मधु पंडित ने कहा कि इस स्थल पर उनके पूर्वजों द्वारा वर्षो से पूजा करायी जा रही है। इस पूजा में विश्व को प्रकाशमय कर ऊर्जा प्रदान कर रहे सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने बताया कि उनके पूर्वजों द्वारा भगवान भास्कर से पुत्र प्राप्ति आदि को लेकर याचना की गयी थी और सूर्य देव ने प्रसन्न होकर उनकी मनोकामना पूरी की थी। तभी से इस पर्व को उनके पूर्वजों के बाद वे मना रहे है। आज भी पूरी श्रद्धा भक्...