हाजीपुर, जून 16 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार जिला नियोजनालय, वैशाली, हाजीपुर की ओर से एक दिवसीय जॉब कैम्प-सह-व्यवसायिक मार्गदशन कैम्प का आयोजन 18 जून बुधवार को यदुवंशी नगर 54 रेलवे गेट दिग्घी कला पश्चिमी, रेलवे जोनल ऑफिस के सामने स्थित जिला नियोजनालय वैशाली, हाजीपुर में आयोजित होगा। यह जानकारी देते जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि नियोजन कैम्प का शुभारम्भ प्रातः 11.00 बजे से होना सुनिश्चित है। वैसे अभ्यर्थी जो बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय में निबंधित हो इस कैम्प में शामिल हो सकते हैं। इस कैम्पस में निजी क्षेत्र की एक कंपनी 18 से 35 उम्र के अभ्यर्थियों को उनके योग्यतानुसार कैम्पस चयन करेगी। नियोजक अनमोल इंडस्ट्रीज हाजीपुर द्वारा हेल्पर पद के लिए कुल संभावित 50 रिक्तियाँ है। शैक्षणिक योग्यता कक्षा ...