पाकुड़, जुलाई 1 -- पाकुड़। पीरामल फाउंडेशन द्वारा मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य परियोजना के अंतर्गत प्रखंड सभागार कक्ष में एक दिवसीय ग्राम स्वास्थ्य संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी पंचायत के मुखिया शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रीति लता मुर्मू के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मुखिया को मातृ, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य व उसकी सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर ग्रामसभा के उपरांत सभी लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि मातृ, नवजात एवं शिशु की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाया जा सके। कार्यशाला के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी मुखिया को नियमित रूप से ग्रामसभा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी विषय पर चर्चा करने हेतु निर्देश दिए गए। इस कार्यशाला में मुखिया को पंचायत ...