बलरामपुर, दिसम्बर 4 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। कस्बे के राजकीय हाई स्कूल में एक दिवसीय कैरियर मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके कैरियर के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। मेले का भारंभ चिकित्सा प्रभारी डॉ बालमुकुंद मौर्य व उप निरीक्षक आकांक्षा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय प्रधानाचार्य रामबचन ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत किया। डॉ बालमुकुंद मौर्य ने छात्रों ने कहा कि सफल कैरियर के लिए मेहनत से कार्य करना होगा। कैरियर सफलता के कई मूल मंत्र हैं। जिसको अपने जीवन में अपनाना होगा। छात्र-छात्राओं के पास अपने कैरियर को बनाने के लिए बेहतर विकल्प है। इसमें क्या-क्या विकल्प चुन सकते हैं, इसके लिए उनको खुद को आत्मनिर्भर होना होगा। बच्चों को प्रतियोगिताओं ...