कौशाम्बी, अगस्त 2 -- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशांबी ब्लाक सभागार में शनिवार को पीएआई (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्र के ग्राम प्रधान व सचिवों को गांव के सतत विकास व लक्ष्य आधारित संरचनाओं के बारे में एवं समस्त नोडल विभागों के आंकड़ों की दक्षता पूर्वक फीडिंग आदि के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार वर्मा डीसी मनरेगा ने किया। इस मौके पर मुख्य अतीथ के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद द्विवेदी व मोहित त्रिपाठी मौजूद रहे। प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर गिरधारी लाल तिवारी व अल्ताफशा परवीन ने पीएआई के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मौजूद ग्राम प्रधानों व सचिवों को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पीएआई के विभिन्न पहलुओं, पीएआई के तहत निर...