बरेली, अक्टूबर 5 -- बरेली। एक दिवसीय कला प्रदर्शनी का आयोजन यामिनी आर्ट गैलरी युगवीणा लाइब्रेरी कैंट में रविवार को हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजयुमो के क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रा लक्ष्मीकांत अवस्थी, संदीप यादव अधिवक्ता ने फीता काटकर संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। प्रदर्शनी में बरेली, दिल्ली, सहारनपुर, फर्रुखाबाद, गोरखपुर, बदायूं के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी में प्रतिभागी कलाकारों के चित्रों का अवलोकन करके सभी को बधाई देते हुए उनके द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना करते हुए अपने शुभाशीष रुपी वचनों से उत्साह वर्धन किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, पटका, स्मृति चिन्ह, कैटलॉग, आदि पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। अजय कुमार वर्मा, रूपाली गुप्ता, पलक कश्यप, रु...