किशनगंज, फरवरी 25 -- बिशनपुर । निज संवाददाता पंचायती राज विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार सोमवार को कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी जफर इकबाल की अध्यक्षता में एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियो सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।इस दौरान जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियो को पंचायत विकास सूचकांक के बारे विस्तृत रूप से बताया गया व कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस बाबत बीपीआरओ जफर इकबाल ने बताया कि पंचायत स्तर, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि,पंचायती राज,बाल विकास परियोजना व अन्य विभागों की योजनाओं की रेटिंग की जानी है, जिससे पंचायत के विकास का सूचकांक तय किया जाएगा, रेटिंग के आधार पर पंचायतो की सूची बनेगी और पंचायत के विकास के मानक तय होंगे। मौके पर जीविका,स्वास्थ्य,आ...