गंगापार, अगस्त 19 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। शाम को गायब एक अधेड़ का शव दूसरे दिन सुबह तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अधेड़ की मौत की खबर से उसके घर में कोहराम मच गया। बहरिया थाना के करनाईपुर चौगोड़वा पाल बस्ती निवासी 55 वर्षीय दशाराम पाल सोमवार शाम चार बजे घर से निकले थे। देर रात तक नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, किंतु कही पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह तालाब की ओर शौच के लिए ग्रामीण गए तो देखा एक शव तलाब के पानी में तैर रहा था। शोर मचने पर ग्रामीण तालाब पर पहुंच गए। देखा तो वह दशा राम का शव था सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव दशाराम का देख बिलखने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दशाराम के शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया। बहरिया थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ...