हापुड़, नवम्बर 3 -- ग्रेप स्टेज लागू होने के बाद एक दिन तक एक्यूआई 258 से नीचे आ गया था। ओरेंज जोन में आने पर जिले में लोगों की राहत की सांस ली थी। परंतु रविवार को फिर से एक्यूआई 346 के बाद सोमवार को 358 पर जा पहुंचा है। रेड जोन में जाने पर लोगों को फिर से दिक्कत होने लगी है। धूल और धुएं ने हापुड़ की आबोहवा को बिगाड़ कर रख दिया है। एक पखवाड़ा से हापुड़ की हवा इतनी खराब हो चली है कि लोग बीमार होने शुरू हो गए हैं। अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही है। बच्चे बीमार हो रहे हैं। दिवाली के बाद से एक्यूआई स्तर लगातार ओरेंज जोन में चल रहा है। इन दिनों में बारिश न होने से वायुमंडल में धुआं और धूल के कण नीचे नहीं आ रहे हैं। जिस कारणसे वायुमंडल की हवा प्रदूषित होकर लोगों को बीमार करने लगी है। दो दिन से फिर रेड जोन- गुजरे दो दिन से एक्यूआई लगाता...