नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- चीनी कंपनी BYD ने भारतीय बाजार में अपनी सीलियन 7 की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने केरल में सीलियन 7 की 51 यूनिट डिलीवर कीं। यह पहली बार रहा जब किसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक व्हीकल की एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में डिलीवरी की गई। इस वजह से यह इवेंट इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हो गया। जब BYD ने सीलियन 7 लॉन्च किया तो इसकी 1,000 से ज्यादा बुकिंग हुईं। BYD ने सीलियन 7 को दो वैरिएंट प्रीमियम और परफॉरमेंस में पेश किया है। सीलियन 7 के प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 48.9 लाख रुपए और परफॉरमेंस वैरिएंट की कीमत 54.90 लाख रुपए तय की है। BYD के एडवांस्ड ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर निर्मित सीलियन 7 सभी वैरिएंट में 82.5 kWh की बैटरी से लैस है। परफॉरमेंस वैरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम है, जिसमें प्रत्येक एक्सल के लिए एक मोटर का उपयोग कि...