गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) धुरियापार से लेकर सहजनवा क्षेत्र में भूखंडों के आवंटन को लेकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। प्राधिकरण एक ही दिन में 400 एकड़ जमीन का आवंटन करेगा। इन भूखंडों के आवंटन से पहले ही गीडा के खजाने में मार्जिन मनी के रूप में 100 करोड़ रुपये आ चुके हैं। गीडा प्रशासन की तरफ से धुरियापार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से लेकर सहजनवा क्षेत्र में करीब 400 एकड़ भूखंड को लेकर मंगलवार को साक्षात्कार प्रस्तावित है। धुरियापार के लिए अदाणी ग्रुप, केयान ग्रुप समेत अन्य निवेशकों को 170 एकड़ भूखंड का आवंटन हो सकता है। अदाणी ग्रुप अंबुजा सीमेंट की यूनिट के लिए 50 एकड़ और केयान ग्रुप की यूपी श्रेयस डिस्टलरी एंड एनर्जी लिमिटेड की तरफ से डिस्टिलरी और सोलर प्लांट के लिए 60.5 एकड़ भूखंड के...