मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के वेयर हाउस में रखी गई ईवीएम और वीवी पैट मशीन की जांच जारी है। राजनीतिक दलों की उपस्थिति में मंगलवार को कुल 400 मशीनों की जांच की गई, जिसमें सभी सही पाये गए। जिले में अब तक कुल 3614 ईवीएम मशीनों की जांच की गई है, जिसमें 14 में ही तकनीकी खामी पायी गई, जिन्हें चिह्नित कर वेयर हाउस से अलग कर दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने एफएलसी कार्य में जुड़े अभियंताओं एवं अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं जवाबदेही से आयोग के एसओपी का पालन करते हुए सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को एसओपी का सख्ती से पालन करने तथा कार्य के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति संधारित करन...