मैनपुरी, अगस्त 25 -- जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों का रेला नजर आया। अस्पताल के मुख्य मार्ग पर मरीजों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। बुखार का कहर जिलेभर में टूट रहा है। यही वजह रही कि जिला और महिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की संख्या दो हजार को पार कर गई। इनमें 1200 से अधिक मरीज सिर्फ बुखार के पहुंचे। डॉक्टर्स की ओर से वायरल का अलर्ट जारी किया गया है। मरीजों से कहा गया है कि जैसे ही वायरल के लक्षण दिखें बिना देरी किए अस्पताल आ जाएं। झोलाछाप के पास बिल्कुल न जाएं, अन्यथा मामला बिगड़ सकता है। पिछले दो तीन दिनों से बारिश हो रही है। इस बारिश में लोग भीग रहे हैं और बीमार पड़ रहे हैं। जलभराव के चलते छोटे-छोटे मच्छर पैदा हो गए हैं जो लोगों को काट रहे हैं और उन्हें बीमार कर रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे मरीजों की भारी भीड़ जमा...