मुरादाबाद, नवम्बर 12 -- यातायात माह के अंतर्गत बुधवार को यातायात पुलिस और सिविल पुलिस ने जिलेभर में व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान एक दिन में 1006 वाहनों के चालान, 3.12 लाख जुर्माना वसूला गया। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने पाकबड़ा स्थित सीएनजी पंप का निरीक्षण कर सड़क का स्पेस बढ़ाने और डिवाइडर को पीछे शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। वहीं, निरीक्षक यातायात अशोक तोमर ने प्रकाश नगर चौराहे पर अतिक्रमण हटवाया। हाईवे सीओ राजेश कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 500 विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। दरोगा जयप्रकाश ने रोडवेज बसों में सफर कर रहे लगभग 250 यात्रियों और 150 वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी। इसके अलावा दरोगा राजीव तोमर ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्रों को जागरूक किया...