हरिद्वार, नवम्बर 14 -- श्यामपुर। हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवती और एक युवक की मौत हो गई थी। दोनों मामलों में परिजनों ने बाद में थाना श्यामपुर में तहरीर देकर बस चालकों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामलों में जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले हादसे में बुधवार शाम को पीली नदी पुल के पास रुद्रपुर डिपो की रोडवेज बस की टक्कर से सिमरन उर्फ सिम्मी (18), निवासी ज्वालापुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता नरेंद्र और भाई आशु गंभीर रूप से घायल हुए। मृतका की माता रानी देवी, निवासी मोहल्ला कड़च्छ, ने शुक्रवार को बस चालक के विरुद्ध तहरीर दी। दूसरा हादसा बुधवार रात नीलेश्वर मंदिर के पास हुआ। देहरादून से लौट रहे प्रशांत कुमार (26), निवासी मवाकोट (कोटद्वार) की बाइक को रोडवेज बस ने टक्कर मारी। ग...