कोडरमा, मई 27 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि एक दिन में हाथियों के दो हमले से आसपास के लोग सहमे हैं। सभी का कहना है कि इस मामले में वन विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इसी का परिणाम है कि एक दिन में दो-दो हादसे हो जा रहे हैं। पहली घटना सोमवार की अहले सुबह हीरोडीह पंचायत के ग्राम कोसमाडीह गांव की है। महिला के पुत्र दिनेश यादव ने बताया कि मां अहले सुबह करीब 4:30 बजे खेत की ओर निकली थी। खेत की ओर काफी पेड़ है वहीं पर हाथी डेरा जमाए हुए थे। हाथियों को मां ने नहीं देखा। इस दौरान हाथियों के झुंड ने घेर कर पटक डाला। इससे मौक पर ही उनकी मौत हो गई। खेत की ओर गई अन्य महिलाओं ने हंगामा मचाते हुए इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और महिला के शव को उठाकर जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि कर दी। इस घटना के बाद ...