लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर से नेपाल के लिए माल वाहक वाहनों का निकलना जारी कर दिया गया है। शनिवार को सौ से ज्यादा छोटे-बड़े माल वाहक वाहनों ने बार्डर पार किया। इनमें सबसे ज्यादा पेट्रोलियम, एलपीजी गैस के वाहन शामिल हैं। इसके अलावा सब्जी और फलों के वाहन भी बार्डर पार कराए गए हैं। उधर शनिवार को नेपाल के धनगढ़ी शहर में लोगों के लिए बाजार खुल गया और लोग अपने अपने काम पर जाते नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी के डीआईजी पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों के साथ समीक्षा भी की। नेपाल के धनगढ़ी शहर में दिन का कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। हालांकि गौरीफंटा बार्डर पर अभी पूर्व भी भांति लोगों का आवागमन बंद है। नेपाल में हुई हिंसा के मामले को लेकर भारत नेपाल के गौर...