नोएडा, जून 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एक दिन में सबसे अधिक 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की। नए मरीजों में चार का इलाज अस्पताल और अन्य का होम आइसोलेशन में शुरू कर दिया गया है। इन मरीजों में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण थे। जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या अब 274 हो गई है। अस्पताल और होम आइसोलेशन से 129 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब भी 145 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले की संक्रमण दर 15 प्रतिशत है। 10 दिन पहले छिजारसी की एक साढ़े तीन साल की बच्ची की मौत दिल्ली के अस्पताल में हुई थी। वह डिहाइड्रेशन और निमानिया से भी पीड़ित थी। जांच में उसकी कोरोना पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग के जिला निगरानी अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने बताया कि नए मरीजों में ...