पटना, मई 21 -- पीएमसीएच के हड्डी रोग विभाग में एक ही दिन में तीन जटिल सर्जरी की गई। तीनों सफल रही। विभाग के डॉ. महेश प्रसाद की टीम ने एक सर्वाइकल स्पाइन और दो एसिटाबुलम (पेल्विक) फ्रैक्चर की सर्जरी कर मरीज को बड़ी राहत दी। सर्वाइकल स्पाइन का मरीज गंभीर हालत में पीएमसीएच पहुंचा था। गर्दन की नस दबने के कारण उसके हाथ-पैर काम करना बंद कर चुके थे। एमआरआई जांच से उसका सी-7 वर्टिब्रा टीबी संक्रमण के कारण खराब होने की जानकारी मिली। इससे उसके गले की नस दब गयी थी। डॉ. महेश प्रसाद के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने जटिल सर्जरी कर मरीज को राहत दी। टीम में डॉ. अनिरुद्ध, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. सत्यजीत, डॉ. सुभाष, डॉ. विवेक, डॉ. राहुल, डॉ. चांद, डॉ. अमन और डॉ. रतन और एनेस्थेटिक के रूप में डॉ. सुदामा प्रसाद शामिल थे। डॉ. महेश ने बताया कि लगातार बेहतर उपकरण औ...