मेरठ, अक्टूबर 8 -- मोदीपुरम क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क का शिलान्यास चर्चा का विषय बन गया। मौजूदा विधायक अतुल प्रधान और पूर्व विधायक संगीत सोम की ओर से हुए शिलान्यास के बाद क्षेत्र में राजनीतिक चर्चा जोर पकड़ रही है। पल्लवपुरम क्षेत्र में दुल्हैड़ा चौहान गांव में 25 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ मौजूदा सपा विधायक अतुल प्रधान और पूर्व विधायक संगीत सोम ने किया। सुबह समर्थकों ने सड़क उद्घाटन के लिए पूर्व विधायक संगीत सोम को आमंत्रित कर फीता कटवा दिया। दूसरे पक्ष ने वर्तमान विधायक अतुल प्रधान को मुख्य अतिथि बनाते हुए सड़क के दूसरे छोर से फीता कटवाते हुए सड़क निर्माण का शिलान्यास कराया। गांव का यह मुख्य मार्ग है। यह गांव सरधना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसे लेकर दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच समय-समय पर टकराव की स्थिति ब...