गाजियाबाद, फरवरी 16 -- प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में स्नान और होली पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक रोजाना गाजियाबाद स्टेशन पर ठहरकर चलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत दिल्ली से चलकर गाजियाबाद में रुकेगी। इसके बाद यहां से प्रयागराज होते हुए वाराणसी लिए रवाना होगी। उसी दिन यह ट्रेन वाराणसी से शुरू होकर वाया प्रयागराज होते हुए गाजियाबाद रुककर दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 फरवरी से 26 मार्च तक सप्ताह में सभी दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 02252 नई दिल्ली से 18 फरवरी की सुबह 5:30 चलने के बाद सुबह छह बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। यहां से चलने के बाद यह ट्रेन कानपुर और प्रयागराज ठहरते हुए दोपहर 2:25 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 02251 उसी ...