नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। त्योहार के सीजन में पश्चिमी दिल्ली में दहशत फैलाने वाले कुख्यात लुटेरे को पंजाबी बाग थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान मनोज उर्फ सौरभ के रूप में हुई है, जिसके पास से ढाई लाख रुपये नकद, एक बाइक, पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उसकी निशानदेही पर लूटी गई ज्वैलरी खरीदने वाले रामकिशोर से भी गहने बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपी के फरार साथी शारिक की तलाश कर रही है। डीसीपी (पश्चिम) डीएस भास्कर ने बताया कि 17 अक्तूबर को पंजाबी बाग थाना पुलिस को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि इस्कॉन मंदिर जाते समय शमशान घाट के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने बंदूक दिखाकर उसकी पत्नी और साली से चार सोने की अंगूठियां और दो सोने की चेन लूट लीं। एसएचओ संजय कुमार और एसीपी आईपीएस शिवम के नेतृत्व...