प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 19 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संपूर्ण समाधान दिवस में अध्यक्षता कर रहे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने 35 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया। शेष शिकायतें विभाग प्रमुखों को हस्तांतरित कर उन्होंने कहा कि कम से कम दो शिकायत का निस्तारण मौके पर जाकर कराएं और रिपोर्ट कैंप कार्यालय को दें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शनिवार को डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन पट्टी तहसील के सभागार में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अलग-अलग विभाग की कुल 234 शिकायतें दर्ज कराई गईं। डीएम ने इसमें से 35 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया। शेष शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए विभाग प्रमुखों को हस्तांतरित कर दिया। इसमें राजस्व विभाग की सर्वाधिक 106, पुलिस की 35,...