जयपुर, मई 28 -- राजस्थान में मौसम का स्वरूप एक बार फिर तेजी से बदल रहा है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी है, वहीं कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने 28 मई के लिए राजस्थान के 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 7 जिलों में लू (हीटवेव) की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।आंधी-बारिश का अलर्ट राजस्थान के उत्तर-पश्चिम और पूर्वी हिस्सों में मंगलवार को धूलभरी आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार जिन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, सवाई माधोपुर, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चुरू, नागौर, बाड़मेर और पाली शामिल हैं। इन जिलों में 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्त...