प्रयागराज, सितम्बर 13 -- प्रयागराज। प्रयागराज के यमुनानगर जोन की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात अलग-अलग जगह पर मुठभेड़ में तीन वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से अवैध तमंचा, कारतूस आदि बरामद की गई है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में शुक्रवार की देर रात पुलिस जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो अलग-अलग जगह पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि नैनी व एसओजी की संयुक्त टीम ने बांधरोड नए पुल के समीप मुठभेड़ में उमाशंकर जायसवाल निवासी डंडिया अल्लापुर थाना जार्जटाउन और संतोष कुमार रावत निवासी गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर थाना धूमनगंज को गिरफ्तार किया गया। उमाशंकर जायसवाल पै...