कानपुर, अक्टूबर 10 -- कानपुर। प्रतिस्पर्धा के दौर में बैंकिंग सिस्टम में तेजी लाने का दावा धड़ाम है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का एक दिन में चेक क्लियरिंग की सुविधा का फायदा ग्राहकों को नहीं मिल रहा है। सिस्टम फेल होने के चलते शहर की किसी भी बैंक शाखा में चेक की क्लियरिंग नहीं हो रही है। इससे ग्राहकों को अभी भी चेक क्लियर कराने के लिए दो-तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। कानपुर शहर में सरकारी और निजी बैंकों की करीब 500 से अधिक शाखाएं कार्यरत हैं। हर दिन हजारों चेक क्लियरिंग के लिए अलग-अलग शाखाओं में पहुंचते हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चेक व्यापारी वर्ग के होते हैं। सिस्टम फेल होने से न सिर्फ कारोबार प्रभावित हुआ है, बल्कि ग्राहकों का बैंकिंग कामकाज भी ठप पड़ा है। रिजर्व बैंक ने चार अक्तूबर से एक दिन में चेक क्लियर करने का आदेश दिया है। शहर...