मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सोने और चांदी के भाव में अप्रत्याशित बढ़ोतरी जारी है। इससे सराफा बाजार पूरी तरह से सहम उठा है। आभूषण दुकानों में सन्नाटा पसरा हुआ है। महज एक दिन में चांदी पर 16 हजार रुपये प्रति किलो और 24 कैरेट सोने के भाव में प्रति दस ग्राम पर एक हजार की बढ़ोतरी हुई है। अखिल भारतीय सराफा संघ के कार्यालय सहायक अभय कुमार ने बताया कि यह कोई नहीं जानता था कि आठ माह में चांदी के भाव में प्रति किलो डेढ़ लाख रुपये की बढ़ोतरी होगी और सोने पर प्रति दस ग्राम 43 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। कीमत बढ़ने के बाद पुरानी बाजार सराफा मंडी में कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है। प्रति दिन भाव में बढ़ोतरी होने से विक्रेता और ग्राहक दोनों परेशान दिखाई दे रहे हैं। कार्यालय सहायक ने बताया कि लग्न शुरू होने में अभी एक म...