लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- बम्हनपुर, संवाददाता। मंगलवार सुबह छेदुई पतिया गांव में एक पागल कुत्ते ने दहशत फैला दी। कुछ घंटों में गांव के दस लोगों समेत पांच मवेशियों को दौड़ाकर काटते हुए घायल कर दिया। पागल कुत्ते की वजह से लोग काफी डर गए। सभी घायलों को इलाज के लिए निघासन सीएचसी ले जाया गया। गंभीर जख्मी आंगनबाड़ी सहायिका सियापति को लखीमपुर रेफर कर दिया गया। मझगईं थाना क्षेत्र के छेदुई पतिया गांव निवासी मुस्तफा पर मंगलवार सुबह करीब दस बजे बाजार से घर लौटते समय उनके घर के बाहर मौजूद एक पागल कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने उसका हाथ और बाएं कूल्हे समेत शरीर के कई हिस्सों को बुरी तरह नोच डाला। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। यहां से मोतीपुरवा पहुंचे इस कुत्ते ने वहां रहने वाली आंगनबाड़ी सहायिका सियापति को बुरी तरह घायल क...