छपरा, जून 28 -- 30 जून तक 9वीं में नामांकन की तिथि, 26 से चल रही त्रैमासिक परीक्षा छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का आलम ऐसा है कि छात्र एक दिन भी कक्षा में नहीं बैठे, किताब नहीं खोली, शिक्षक का चेहरा नहीं देखा - और सीधे परीक्षा देने पहुंच गए। जी हां, बात हो रही है कक्षा 9वीं के उन छात्र-छात्राओं की, जो नामांकन के कुछ ही दिनों बाद त्रैमासिक परीक्षा में भाग ले रहे हैं। शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन रहा। पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई, वहीं दृष्टि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए गृह विज्ञान की परीक्षा ली गई। परीक्षा देकर निकले अनुज, दीपू, मनोज और प्रियंका जैसे कई छात्र-छात्राओं ने बेबाकी से कहा - "पढ़ाई तो नहीं हुई, पर नामांकन के बाद परीक्षा देनी ही थी। सवाल कठिन लगे, क्योंकि कई टॉपिक हमन...