मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जयनगर से मुजफ्फरपुर, प्रयागराज होकर दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शुक्रवार की रात 10 बजे के बदले 22 घंटे की देरी से शनिवार की रात पौने आठ बजे जंक्शन से रवाना हुई। जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल/मुंबई जाने वाली पवन एक्सप्रेस भी अपने नियत समय से चार घंटे से अधिक देरी से रात करीब 10 बजे रवाना हुई। हालांकि, पिछले सप्ताह मौनी अमावस्या के पहले की अपेक्षा दोनों ट्रेनों में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम रही। इससे सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली। देर शाम साढ़े पांच बजे खुली हमसफर क्लोन से बड़ी संख्या में यात्री प्रयागराज रवाना हुए। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर रेल पुलिस के साथ ही आरपीएफ की टीम मुस्तैद रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार माइकिंग के जरिए यात्रियों से पंक्...