सीवान, फरवरी 17 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। जंक्शन पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपने गंतव्य तक की यात्रा प्रारंभ करने के लिए पहुंच रहे हैं और विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी भी कर रहे हैं। वहीं, रूट की कई ट्रेनों के विलंब और निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो जा रही है। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। जंक्शन से शनिवार को सीवान से झूसी स्टेशन को जाने वाली गाड़ी संख्या 05101 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन एक बाद रविवार को जंक्शन पर पहुंची। बताया गया कि सीवान जंक्शन से इस गाड़ी का संचालन प्रतिदिन रात के 8.25 बजे निर्धारित किया गया है। लेकिन यह गाड़ी महाकुंभ से लौटने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रविवार की सुबह 11 बजे सीवान पहुंची। इ...