गिरडीह, अगस्त 1 -- बिरनी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुबरी मोड़ में संचालित बिरसा मुंडा मेमोरियल पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घटना के एक दिन गुजर जाने के बाद भी दुर्घटनाग्रस्त वैन थाना नहीं पहुंच पाई। गुरुवार को अभिभावकों ने सवाल किया कि आमतौर पर कोई दुर्घटना होती है तो पुलिस वाहन को जब्त कर थाना ले जाती है परन्तु एक दिन बीत जाने के बाद भी वैन थाना नहीं पहुंची है जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी और दुर्घटनाग्रस्त वैन को यहां से लेकर भी गई परन्तु वैन थाना नहीं पहुंचा। सवाल यह है कि पुलिस के अधिकारी वैन को यहां से लेकर गई परन्तु वैन थाना नहीं पहुंची तो वैन कहां गयी। अभिभावकों ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वैन चालक को पकड़ कर एक कमरे में बन्द कर दिया था...