मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा सोमवार से है मगर अबतक 10 केन्द्रों पर सीसीटीवी नहीं लगा है। शनिवार को केन्द्रों की समीक्षा के दौरान यह सामने आया। डीएम ने निर्देश दिया कि रविवार सुबह सात बजे केन्द्र को खुलवाकर सीसीटीवी लगवाया जाए। इस दौरान केन्द्राधीक्षक भी मौजूद रहेंगे। 17 से 25 फरवरी तक आयोजित मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में 83 केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 70000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। अनुमंडल पूर्वी में 64 केंद्र तथा पश्चिमी में 19 केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने विशेष तौर पर परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि अगर किसी कारणवश किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूट जाती है तो घबराने अथवा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अप्रैल माह में विशेष परीक्षा का आयोजन क...