पीलीभीत, अप्रैल 30 -- दो मई तक के लिए पूर्व से लागू शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट ओरिजिनेशन को एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब पीलीभीत गोरखपुर व गोरखपुर पीलीभीत एक्सप्रेस और प्रभावित रहेगी। मंडलीय अधिकारियों के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन गोरखपुर कैंट स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) किया जा रहा है। इसके चलते पीलीभीत से तीन मई 2025 तक चलने वाली 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गोमती नगर-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी। वापसी में गोरखपुर से चार मई, 2025 तक चलने वाली 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस, गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर से चलाई जाएगी। यह गाड़ी गोरखपुर-गोमती नगर के मध्य निरस्त रहेगी। वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया ...