बस्ती, जुलाई 12 -- बस्ती। पिता की मौत पर कर्मकांड के लिए घंट बांधने के लिए पहुंचे युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा शहर के निर्मली कुंड में हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेज दिया। पिता की मौत के अगले दिन छोटे बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। शहर से सटे मरवटिया ग्राम पंचायत निवासी बेचूलाल की बीमारी के चलते गुरुवार को निधन हो गया। परिजन और शुभचिंतक उनका अंतिम संस्कार अयोध्या में सरयू तट पर किया। गुरुवार देर रात लोग घर पहुंचे। शुक्रवार को बेचूलाल का घंट बंधना था। यह कर्मकांड शहर के निर्मली कुंड के पास स्थित पीपल के पेड़ के पास होता है। पुलिस को दी सूचना में गुरुशरण ने बताया कि पिता की मौत बाद कर्मकांड के लिए निर्मली कुंड आ रहे थे। इस दौरान मेरा छोटा भाई दिनेश (35) अन्य लोगों स...