मथुरा, अक्टूबर 31 -- अक्षय नवमी की परिक्रमा के लिए गुरुवार को रिमझिम फुहारों के बीच मथुरा-वृंदावन में परिक्रमा के लिए भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। हालांकि, अक्षय नवमी दो दिन होने की वजह से अपेक्षाकृत भीड़ कम रही। अब शुक्रवार को भी अक्षय नवमी की परिक्रमा लगेगी। तिथि भ्रम की वजह से इस बार जहां गोपाष्टमी दो दिन मनाया गया, वहीं इसका असर अक्षय नवमी पर भी पड़ा। रिमझिम फुहारों के चलते सुबह के वक्त जहां परिक्रमार्थियों की संख्या काफी कम रही, वहीं सुबह दस बजे से बाद परिक्रमा मार्ग में भीड़ उमड़नी शुरु हो गयी। विश्राम घाट पर परिक्रमार्थियों का मेला लगा हुआ था। अधिकांश परिक्रमार्थी यहीं से परिक्रमा प्रारंभ कर रहे थे। यहां से बंगाली घाट, कंपू घाट हुए परिक्रमार्थियों का रेला जीआईसी कालेज होकर अंबाखार में प्रवेश कर रहा था। इसके चलते यहां पुलिस को यातायात ...