मिर्जापुर, जून 6 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद । निदेशक ग्राम्य विकास विभाग के जारी कैलेंडर की अनदेखी कर मनरेगा योजना के कार्यों की स्थलीय निरीक्षण व बैठकों के नाम पर कागजी कवायद को लेकर मनरेगा उपायुक्त बब्बन राय ने नाराजगी जाहिर की है। बताया कि शुक्रवार की बैठक एक दिन पहले गुरुवार को निपटाए जाने का मामला सामने आया है। पुष्टि होने के बाद संबधित गावों के क्वार्डिनेटर, बीआरपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र के सुमतिया एवं सिहावल गाव में शुक्रवार की तिथि में गुरुवार को ही बैठक कराए जाने का मामला संज्ञान में आने पर उपायुक्त ने कहा कि पुष्टि करने के बाद कार्यवाई में विलंब नहीं होगा। इन गावों में तैनात पंचायत कर्मियों ने दबी जुबान में बताया कि कुछ मनरेगा मजदूरों को बुलाकर गुरुवार को ही बैठक कर लिया गया। वहीं सुपंथा,तिलई मौआर, तेलियानी, शिवपुर...