निज संवाददाता, जुलाई 13 -- बिहार में नवादा थाना क्षेत्र के डोइया गांव में शनिवार की सुबह भूमि विवाद में बदमाशों ने पीएमसीएच की नर्स की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका स्व. सुनील प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी सुशीला देवी थीं। वह पीएमसीएच में जीएनएम के पद पर कार्यरत थीं। परिजनों की मानें तो गोतिया के लोगों से साढ़े चार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी खुन्नस में हत्या की गयी है। पुत्र सोनू कुमार ने चचेरे भाई नीलेश कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर करायी है। घटना की जानकारी पाकर सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल व थानाध्यक्ष रजनीश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर साक्ष्य जमा करने के लिए एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है। डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद की बात सामने आ रही है। एफआईआ...