औरैया, दिसम्बर 30 -- सदर कोतवाली क्षेत्र में नशेबाजी के दौरान हुए विवाद के बाद संविदा नलकूप चालक की गोली मारकर की गई हत्या अब एलानिया हत्या के रूप में सामने आ रही है। परिजनों का आरोप है कि हत्या से एक दिन पहले नामजद आरोपी ने युवक को खुलेआम धमकी दी थी, जिसे अगले ही दिन मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक नामजद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गोविंद नगर उत्तरी निवासी किशन गुप्ता दिबियापुर रोड स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज परिसर में नलकूप पर संविदा चालक के रूप में कार्यरत था। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे नलकूप परिसर में नशेबाजी के दौरान विवाद हुआ, जिसके बाद किशन को गोली मार दी गई। मौके पर मौजूद लोग उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की प...